कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्वालियर में बने नए स्टेडियम में पहली बार होगा। वहीं आज बुधवार को खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला यहां शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ी  सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव ,अभिषेक शर्मा और रियान पराग पुलिस कारकैड के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर एयरपोर्ट से होटल ऊषा किरण पैलेस के लिए रवाना हुए।

शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील 

भारत बांग्लादेश मैच को लेकर ग्वालियर शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों ही टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम पहुंचेंगे। हिंदू महासभा सहित अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा मैच को लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इसके चलते शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम की भी ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी रहेगी। होटल से स्टेडियम तक आने जाने के लिए अलग-अलग सुरक्षा प्रभारी और जवान तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को 6 भागों में बांटा है। BCCI, MPCA, GDCA के साथ पुलिस प्रशासन नए सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में 1500 से अधिक जवान तैनात किए गए है। क्रिकेट टीम के रूट में 26 जगह पर ड्रॉप गेट और 14 चौराहों पर बैरिकेड लगाए जाएंगे। 

टिकट की कालाबाजारी पर पुलिस की नजर

मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 20 सितंबर को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान 6 घंटे में ही सभी टिकट बुक हो गए थे। इसमें सभी 22400 टिकट ऑनलाइन बिके है। 1500 स्टूडेंट और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हुए है, वहीं 6000 टिकट वीआईपी के लिए आरक्षित रखे गए हैं। टिकट की कालाबाजारी को लेकर भी पुलिस की कड़ी नजर है। 

टिकट की कीमत और बैठक व्यवस्था इस तरह 

– साउथ पवेलियन-1 सेमी हॉस्पिटैलिटी 5452 रुपए
– साउथ पवेलियन लेवल-4 रेगुलर 2478 रुपये
– साउथ पवेलियन लेवल-4 प्रीमियम रो 3098 रुपये
– नॉर्थ पवेलियन-1 सेमी हॉस्पिटैलिटी 4708 रुपये
– ईस्ट गैलरी 1115 रुपये
– नॉर्थ ईस्ट गैलरी 1549 रुपये
– बेस्ट गैलरी 1115 रुपये
– नॉर्थ वेस्ट गैलरी 1859 रुपये

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m