IND vs BAN, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है. एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए, जवाब में 197 रन के लक्ष्य का करने उतरी बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच जीत लिया.

भारत के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी झटका. हार्दिक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेअयर ऑफ द मैच चुना गया. कुलदीप ने दमदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट मिले. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का दावा पुख्ता कर लिया है. भारतीय टीम ग्रुप एक में लगातार दो मैच जीतकर चार अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है.

24 को ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का सामना

बता दें कि अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज में भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को शिकस्त दी थी. जबकि कनाडा से उसका मैच धुल गया था. फिर भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रनों से पराजित किया. वहीं आज के मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से शिकस्त दी. अब भारत का अगला अहम मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होना हैं.  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H