India vs Bangladesh T20 World Cup: ब्लाइंड क्रिकेट का टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में 120 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. इससे टीम इंडिया ने साल 2012 में और साल 2017 में खिताब जीता था. इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार टी-20 विश्वकप में कब्जा किया है.
टीम इंडिया ने किया ट्रॉफी पर कब्जा
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में भारत की ओर से सुनील रमेश और अजय कुमार रेड्डी ने तूफानी शतक लगाया.
278 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं पाई और 20 में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 120 रनों से हार गई. बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज सलमान ने जरूर 77 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत की तरफ से अजय कुमार रेड्डी और ललित मीना ने 1-1 विकेट हासिल किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक