Nitish Kumar Reddy: नाम नीतीश कुमार रेड्डी, उम्र सिर्फ 21 साल. काम बल्ले और गेंद से विरोधी टीम के होश उड़ा देना…आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल करने वाले नीतीश (Nitish Kumar Reddy) अब टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू सीरीज के दूसरे ही मैच में गर्दा उड़ा दिया. नीतीश को लेकर कहा जा रहा है कि लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या की तरह कोई ऑलराउंडर टीम को मिला है. ऐसे में हार्दिक की कुर्सी खतरे में दिख रही है.  

नीतीश रेड्डी ने दिल्ली में गेंद और बल्ले से तबाही मचाकर सभी का दिल जीता. उन्होंने 34 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे. मैच के बाद वो यह भी कह गए कि वो भारत के लिए लगातार इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहते हैं. कप्तान और कोच गंभीर से उन्हें पूरा सपोर्ट है. मतलब अपना नेचुरल गेम खेलना का लाइसेंस मिला हुआ है.

नीतीश रेड्डी के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. नीतीश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया.

Nitish Kumar Reddy का धमाकेदार प्रदर्शन

21 साल के नीतिश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने 34 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनकी पारी ने भारत को 221 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके. इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए नीतीश को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

रिंकू सिंह और नीतीश की बड़ी साझेदारी (Nitish Kumar Reddy)

शुरुआती 3 विकेट 41 रनों पर गिर जाने के बाद रिंकू और नीतीश (Nitish Kumar Reddy) ने चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 108 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रिंकू की पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे, जबकि नीतीश के बल्ले से 7 छक्के निकले.

हार्दिक पांड्या का योगदान

दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या ने भी निचले क्रम में आकर 19 गेंदों में 32 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार चला गया. 222 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी. उनकी ओर से महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए.  गेंदबाजी में नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.

सीरीज का तीसरा मैच कब होगा?

भारत ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था, और अब तीसरा और अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.