IND Vs BAN Test Match. कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में पिच नंबर छह पर भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच (IND Vs BAN Test Match) सीरिज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा. ग्रीनपार्क के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इसकी पिच खास तौर की काली मिट्टी से बनी है.
बता दें कि बीते बुधवार को इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पिच का मिजाज समझा था. आज यहां मैच की शुरुआत होगी. गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे से टीम इंडिया से खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस के लिए ग्राऊंड पहुंचे थे, जबकि बांग्लादेश की टीम ने दोपहर डेढ़ बजे नेट प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लिया था.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER NEWS : पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, गरज चमक और वज्रपात की चेतावनी
मौसम की बात करें तो कानपुर में गुरुवार को सुबह से ही मौसम ने करवट ली थी. लगातार कुछ दिनों से पड़ रही अधिक उमस के बाद गुरुवार से सुबह बदली छा गई है. हालांकि मौसम विशेषज्ञ किसी भी समय बारिश की आशंका जता रहे हैं. ऐसे में ग्रीनपार्क स्टेडियम में भी ग्राऊंड को बारिश से बचाने के लिए कवर्स और सुपर सॉकर मशीन को रेडी कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक