IND vs BAN: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले नंबर एक पर हैं. जानिए उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में जिनका इस मैदान पर दबदबा कायम रहा है.

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है. पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होना है. टीम इंडिया इस मैच के लिए तैयार है. जिस मैदान पर यह मैच होना है वहां स्पिनर्स का जादू दिखता है. भारत के ऐसे 5 दिग्गज हुए हैं, जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है. इस लिस्ट में अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव, इरापल्ली प्रसन्ना बिशन सिंह बेदी और आर अश्विन जैसे दिग्गज शामिल हैं.

चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

चेपॉक में दिग्गज स्पिनर अन‍िल कुंबले ने 8 टेस्ट मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं, वो इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं.

दूसरे नंबर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 7 टेस्ट में 42 विकेट हैं.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महान ऑलराउंडर कपिल देव हैं, जिन्होंने 11 टेस्ट में 40 विकेट झटके हैं.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इरापल्ली प्रसन्ना हैं, जिन्होंने 5 टेस्ट में 36 टेस्ट विकेट हैं.

चेन्नई में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में 5वें नंबर पर बिशन सिंह बेदी हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 31 शिकार किए थे.

चेन्नई में कैसा है भारत प्रदर्शन

भारत ने चेन्नई में अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 15 में जीत मिली, जबकि 11 में हार मिली. 7 मैच ड्रा रहे. एक मैच टाई हुआ था.

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट हेड टू हेड

पिछले 24 सालों में भारत और बांग्लादेश के बीच सिर्फ 13 टेस्ट हुए. भारत ने 11 जीते. 2 ड्रा रहे. एक भी मैच बांग्लादेश नहीं जीत पाया.

पहला टेस्ट कब हुआ था?

भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 24 साल पुराना है. दोनों देशों ने पहला टेस्ट 10 नवंबर 2000 को ढाका में खेला था. सौरव गांगुली की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. तब से लेकर अब तक कुल 8 सीरीज हुई थीं, जिनमें से 1 ड्रा रही और 7 भारत ने जीतीं. बांग्लादेश अब तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है.

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, ताइजुल इस्लाम, महमूदुल हसन, नईम हसन,खालिद अहमद

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H