IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में 248 के स्कोर पर ढेर हो गई। मेहमान टीम के कप्तान जोस बटलर (52 रन) और जैकब बेथेल (51 रन) ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए वनडे डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंडर स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
बता दें कि आज के मुकाबले में इंग्लैंड को फिल सॉल्ट और बेन डकेत ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े, लेकिन सॉल्ट के रन आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को वापसी दिलाई।
कप्तान जोस बटलर ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को स्थिरता देने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही इंग्लैंड फिर से दबाव में आ गया। जैकब बेथेल एक छोर पर टिके रहे और शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन उनके आउट होते ही बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके, और इंग्लैंड की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।
यशस्वी-हर्षित का डेब्यू
गौरलतब है कि आज के इस मुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी, बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपना वनडे डेब्यू कर रहे है। यशस्वी को कप्तान रोहित शर्मा, जबकि हर्षित को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप पहनाई।
देखें VIDEO
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड
बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें