IND vs ENG T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 जारी कर दी है.
IND vs ENG T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी यानी कल से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने मजबूत प्लेइंग इलेवन का चयन किया है. वहीं भारतीय टीम की तस्वीर टॉस के बाद ही साफ हो पाएगी. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 की सबसे बड़ी बात ये है कि कप्तान जोस बटलर की जगह फिल साल्ट ओपनिंग करेंगे, बलटर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे.
पहले टी-20 के लिए कैसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन?
बता दें कि इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 4 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 2 तेज गेंदबाज रखे गए हैं. इसके साथ ही एक विशेषज्ञ स्पिनर को जगह मिली है. बेन डकेट के साथ साल्ट पारी की शुरुआत करेंगे. दोनों विस्फोटक बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की कमान मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के कंधों पर रहेगी. आदिश राशिद स्पिन से विकेट लेने की कोशिश करेंगे.
पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिश राशिद.
सूर्या कप्तान, शमी की वापसी
अगर टीम इंडिया की बात करें तो मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. वो वनडे विश्व कप 2023 के बाद से चोट के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के साथ वो मैदान पर लौट रहे हैं. सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखेंगे, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी नए ऑलराउंडर के तौर पर जलवा दिखाने को बेताब हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 22 जनवरी, ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच-25 जनवरी, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तीसरा टी20 मैच- 28 जनवरी. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
चौथा टी20 मैच- 31 जनवरी, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
पांचवां टी20 मैच- 02 फरवरी, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें