India vs England: कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच के बाद टीम इँडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी बात कही है.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए पहले टी20 को टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता. जीत के हीरो ओपनर अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 79 रन कूट डाले. इंग्लैंड ने 20 ओवर खेलकर 133 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे भारत ने 12.5 गेंदों में ही हासिल कर दिया. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है.

वरुण और अर्शदीप की तारीफ में पढ़े कसीदे

मैच जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा ‘ जिस तरह से हमने शुरुआत की, उससे बेंचमार्क सेट हो गया. सभी गेंदबाजों ने अपनी-अपनी योजना बनाई और उसे क्रियान्वित किया (तीन स्पिनरों को चुनने पर) हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते थे. तीनों ही शानदार काम कर रहे हैं। कप्तान सूर्या ने वरुण चक्रवर्ती की तारीफ में कहा वह चीजों को बहुत सरल बनाए हुए हैं, उनकी तैयारी बिल्कुल सही है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को लेकर कहा उन्होंने (अर्शदीप) जिम्मेदारी ली और वह लगातार ऐसा कर रहे हैं. गौती भाई ने बहुत स्वतंत्रता दी है. हम फील्डिंग कोच के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

इन गेंदबाजों ने किया कमाल

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इंग्लिश टीम के लिए कप्तान जोस बटलर ने 68 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, उनके अलावा कोई और बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले. बाकी अर्शदीपद सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 शिकार किए.

अभिषेक ने एकतरफा कर दिया मैच

133 रनों टारगेट का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्के ठोककर मैच एकतरफा कर दिया. आखिर में तिलक वर्मा ने 16 गेंदों पर तीन चौके लगाकर 19 रन बनाए टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

भारत (प्लेइंग इलेवन)- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H