IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test) के बीच जारी हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 316 रन बनाकर भारत पर 126 रनों की बढ़त बना ली है. मैच में अभी दो दिन बाकी है और इसका भारत को चौथी पारी में इंग्लैंड से मिले लक्ष्य का पीछा करना होगा, जो आसान नहीं होगा. इंग्लैंड की दूसरी पारी का मुख्य आकर्षण युवा बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) रहे, जो 148 रन की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद हैं. पोप का भारत के खिलाफ यह पहला टेस्ट शतक है, जबकि लाल गेंद के करियर में अब तक उन्होंने कुल पांच सेंचुरी लगाई है.

बता दें कि, दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप ने 154 गेंदों में अपनी 5वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया. पोप ने महत्वपूर्ण समय पर टीम के लिए उपयोगी रन बनाए और भारत के खिलाफ बढ़त लेने में उसकी मदद की. 208 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 71.15 की स्ट्राइक रेट से मैदान के चारों दिशाओं में रन बटोरे. उन्होंने इस पारी में अब तक 17 बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचाया है. अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान पोप ने दूसरे विकेट के लिए बेन डकेट (47) के साथ 68 रन की अर्धशकतीय साझेदारी निभाई जबकि छठे विकेट के लिए बेन फोक्स (34) के साथ 112 रन की भागीदारी कर इंग्लैंड को भारत पर लीड दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पोप का यह पहला शतक है. उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ नौ टेस्ट खेले हैं और इसकी 17 पारियों में 300 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और इतने ही अर्धशतक निकला है. 26 वर्षीय इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर में न्यूजीलैंड (Most test runs vs New Zealand) के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं. उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ नौ टेस्ट मैच में 36 की औसत से 576 रन बनाए हैं. पोप ने अब तक 39 टेस्ट की 69 पारियों में 36.27 की औसत से 2,285 रन बनाए हैं. उन्होंने पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 रन है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें