IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय स्पिनरों ने अपना दबदबा बनाते हुए टी ब्रेक तक इंग्लैंड के 215 रन पर आठ विकेट झटके लिए. मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मिलकर 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने अनिल कुंबले (Anil Kumble) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की जोड़ी के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

बता दें कि, टी ब्रेक तक जडेजा तीन और अश्विन दो विकेट ले चुके थे. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को पहले दिन के पहले सत्र में कुल तीन झटके दिए, जिसमें सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (20), बेन डकेट (35) और ओली पॉप (1) का समावेश रहा. पहले सत्र की समाप्ति तक जडेजा और अश्विन की जोड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 503 विकेट हो गए. उन्होंने हरभजन और कुंबले की जोड़ी को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 501 विकेट हैं.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. क्रॉली (Zak Crawley) और डकेट (Ben Duckett) ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की तेजतर्रार साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्पिनरों को गेंद सौंपा. अश्विन ने पहले डकेट और फिर क्रॉली को पवेलियन भेजा. इस बीच जडेजा ने पोप (Ollie Pope) को रोहित के हाथों कैच आउट कराया. अच्छे लय में दिख रहे जो रूट (29) और जॉनी बेयरस्टो (37) को क्रमश: जडेजा और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आउट किया. डेब्यू कर रहे टॉमी हार्टले (23) को बोल्ड किया.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय जोड़ी

रविचंद्रन अश्विन-रवींद्र जडेजा : 505*
अनिल कुंबले-हरभजन सिंह : 501
हरभजन सिंह-जहीर खान : 474

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें