स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st Test) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार, 25 जनवरी से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इंग्लैंड पिछले कुछ वर्षों से अपने बैजबॉल क्रिकेट को लेकर काफी सुर्खियों में है लेकिन भारत में भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाजों के लिए आक्रामक खेलना आसान नहीं होगा. मेहमान टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक निजी कारणों से पहले ही शुरुआती टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले चुके हैं तो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अनुपलब्ध हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है.

बता दें कि, रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम परिस्थितियों का बेहतर फायदा उठाकर हैदराबाद में जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन, मेजबान टीम के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैदराबाद टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में दो तेज गेंदबाज तीन स्पिनरों को जगह दे सकते हैं. भारतीय टर्निंग पिच पर केएस भरत को विकेटकीपर और केएल राहुल को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इस मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर खेलने वाले शुभमन गिल पर सभी की नजरें होंगी. इस मैदान में स्पिनर्स इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.

इंग्लिश टीम एक अरसे से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. ऐसे में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम भारत को भारत में हराने की पूरी कोशिश करेगी. हालांकि, उसकी टीम पहले जितनी मजबूत तो नहीं है, लेकिन बैजबॉल क्रिकेट के कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाकर दूसरी टीम पर दबाव बनाने का नया फॉर्मूला इजात किया है. अगर उसके बल्लेबाज हैदराबाद टेस्ट में पूरा एक दिन बल्लेबाजी कर गए तो भारत को बड़े स्कोर का पीछा करना पड़ा सकता है. इंग्लैंड को भारतीय पिच पर अनुभवी स्पिनरों की कमी खलेगी. बेशक जैक लीच अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से भी साथ की जरूरत होगी. जैक क्रॉली और बेन डकेट इंग्लिश पारी की शुरुआत करेंगे. स्पिनर टॉम हार्टले अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 51 और भारत ने 30 मैच जीते हैं. 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड :
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें