IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और उसके बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन रविंद्र जडेजा पहली पारी में शतक नहीं बना पाए। भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले जडेजा को विवादित तरीके से आउट दिया गया। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है।

मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा ने 81 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में रविंद्र जडेजा सावधानी से खेल रहे थे, लेकिन फिर अंपायर के विवादास्पद फैसले की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। इसके साथ ही जडेजा टेस्ट करियर में अपना चौथा शतक लगाने से चूक गए।

क्रिकेटर रिंकू सिंह के पिता LPG गैस सिलेंडर की कर रहे सप्लाई: VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जमकर हो रही सादगी की तारीफ

सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय

दरअसल, रविंद्र जडेजा के खिलाफ जो रूट की गेंद पर एलबीडबल्यू की अपील हुई। मैदानी अंपायर के आउट होने के बाद जडेजा ने तुरंत DRS लिया। रिप्ले में गेंद एक ही समय पर बैट और पैड पर लगती दिख रही थी। थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा लेकिन साफ नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पहले पैड पर। अंपायर ने इसे पहले पैड माना क्योंकि मैदानी अंपायर ने पैड माना था। इस वजह से रविंद्र जडेजा पवेलियन लौटना पड़ा। इसे लेकर अब फैंस सोशल मीडिया पर कई प्रकार की प्रतिक्रिया पोस्ट कर रहे हैं। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H