IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया है. भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम ये टारगेट नहीं चेज कर पाई. पूरी भारतीय टीम 202 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में बेन स्टोक्स ने शानदार फिल्डिंग करते हुए एक थ्रो मारा और जडेजा को रन आउट कर पवेलियन भेज दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि, पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे मुकाबले में जडेजा सस्ते में पवेलियन लौट गए. जडेजा को 2 रन पर रन आउट कर ग्राउंड से बाहर का रास्ता दिखाया. इस दौरान बेन स्टोक्स गिरते-पड़ते नजर आए. संतुलन सही न होने के बावजूद स्टोक्स का थ्रो इतना सटीक था कि, जडेजा के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही गेंद स्टंप्स पर जा लगी.

इंग्लैंड से मिले 231 रन से पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज 202 रन पर ऑलआउट हो गए. जडेजा, राहुल और यशस्वी, जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जमाए वो भी दूसरी पारी में फ्लॉप रहे. इंग्लैंड के टॉम हार्टली ने दूसरी पारी में 7 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. रोहित शर्मा दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें