IND vs ENG, Tilak Varma Sets New World Record: इन दिनों इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है. पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज हो रही है. फिर 3 वनडे भी होंगे. टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

IND vs ENG, Tilak Varma Sets New World Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 166 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में तिलक वर्मा की नाबाद 72 रनों की शानदार पारी ने भारत को जीत दिलाई.

166 रनों के टारगेट का पीछा करने उरती टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लगातार विकेट गिरते गए, लेकिन तिलक वर्मा ने एक छोर संभालते हुए तेज गति से रन बनाए. तिलक की पारी ने न केवल भारत को जीत दिलाई बल्कि टी20 इंटरनेशनल में एक नया रिकॉर्ड भी उनके नाम हुआ.

तिलक ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

तिलक वर्मा टी20 इंटरनेशनल की पिछली 4 पारियों में नाबाद ही लौटे. उनका स्कोर 107, 120, 19 और 72 रन रहा. इस तरह वो बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन 318 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने फुल मेंबर्स टीम के खिलाड़ी के तौर पर न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने 4 पारियों में 271 रन बनाए थे.

मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma Sets New World Record)

55 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 72 रन बनाने वाले तिलक वर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद तिलक ने कहा कि इस पिच पर दोहरा उछाल था, जिसे लेकर उन्होंने कोच से चर्चा की थी. उन्होंने हालात के मुताबिक बल्लेबाजी की और नेट्स पर किए गए अभ्यास का फायदा उठाया.

सीरीज का हाल

भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता था. अब दूसरा मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की. लगातार दो जीत लेकर भारत सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर चुका है. तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में होगा.