Ind vs Eng 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला जा रहा है. इस मैच में भी रोहित शर्मा का फ्लॉप शो देखने को मिला. रोहित शर्मा मात्र 14 रन बनाकर इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे 20 साल के शोएब बशीर के जाल में फंसकर पवेलियन लौट गए. रोहित के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि, टेस्ट क्रिकेट में रोहित के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इंग्लैंड के पहला टेस्ट मैच खेल रहे शोएब बशीर ने अपने स्पिन के जाल में कप्तान रोहित शर्मा को फंसाकर स्लिप के हाथों को कैच कराकर सस्ते में पवेलियन भेज दिया. रोहित के आउट होते ही मैदान में प्रशंसकों के बीच मायूसी छा गई.
रोहित के बल्ले से नहीं निकल रहा रन
हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भी रोहित का बल्ला पूरी तरह शांत रहा था. पहले मैच में रोहित ने दोनों पारियों में कुल 63 रन ही बनाए थे. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 24 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए थे. अब दूसरे मैच के पहली पारी में रोहित 14 रन पर आउट हो गए. टेस्ट सीरीज में रोहित के बैट से रन नहीं निकल रहा है. जो टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बन रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें