Ind vs Eng 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका तीसरा मुकाबला (3rd Test) गुरुवार यानी 15 फरवरी से राजकोट (Rajkot, Gujrat) में शुरू होगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार है. अब तक हुए दो मैचों में दोनों को एक-एक में जीत मिली है. ऐसे में दोनों ही टीमों की नजर तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी. आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट मैच बेहद खास होने वाला है. क्योंकि इस मैच में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (james anderson) और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) तीसरे टेस्ट में कुछ कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं.

100वें टेस्ट में 200 विकेट पूरे करने का मौका

राजकोट टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इंग्लैंड के रेड बॉल कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडियों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे। इस उपलब्धि को हासिल करते ही स्टोक्स 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 16वें और दुनिया के 74वें खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि स्टोक्स ने दिसंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट की 179 पारियों में 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.34 की और स्ट्राइक रेट 59.31 की रही है। टेस्ट में स्टोक्स ने 31 अर्धशतक और 13 शतक लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 146 पारियों में 197 विकेट लिए हैं. ऐसे में अगर वह राजकोट टेस्ट में गेंदबाजी करते हैं और तीन विकेट अपने नाम करते हैं तो उनके 200 टेस्ट विकेट पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वह 17वें इंग्लिश क्रिकेटर होंगे.

एंडरसन बना सकते हैं 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (james anderson) की धार आज भी उनकी उम्र पर भारी पड़ रही है. वह अभी भी बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखते हैं. 184 टेस्ट मैच खेल चुके जेम्स एंडरसन के नाम 695 टेस्ट विकेट हैं. अगर वह इस मुकाबले में 5 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. वह मौजूद समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

अश्विन पूरे कर कर सकते है 500 टेस्ट विकेट

बता दें कि भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस मैच में अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने का आकड़ा छू सकते है. आश्विन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 183 पारियों में उन्होंने 23.92 की औसत और 2.78 की इकॉनमी से 499 विकेट झटके हैं. तीसरे टेस्ट में 1 विकेट लेते ही वह टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय और कुल 9वें गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (695), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैकग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (517) हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक