स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. आज मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा है. पहले भारतीय स्पिनर्स की तिकड़ी ने इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ किया. इसके बाद बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने नए-नए कीर्तिमानों की झड़ी सी लगा दी. इस बीच रोहित शर्मा भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। आइए डालते हैं आज मैच के पहले दिन बने रिकार्ड्स पर एक नजर.

यशस्वी ने टेस्ट में 1000 रन का आकड़ा किया पार

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 58 गेंदों पर 57 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 104 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दी. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए.

एक टेस्ट सीरीज में 700 या ज्यादा रन वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल ने इस पारी की बदौलत विराट कोहली को पछाड़ते हुए भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 692 रन बनाए थे, लेकिन यशस्वी ने इस टेस्ट सीरीज में 712 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इससे पहले टेस्ट में भारत की तरफ से दो बार यह कमाल सिर्फ सुनील गावस्कर ने किया था.

इस महारिकॉर्ड से सिर्फ 63 रन दूर है जायसवाल

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 और 774 रन बनाए थे. अगर यशस्वी इस मैच की दूसरी पारी में 63 रन बना लेते हैं तो वह भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे.

सबसे कम मैचों में छुआ 1000 रन का आकड़ा!

टेस्ट में अपने 1000 रन बनाने के साथ ही यशस्वी जायसवाल सबसे कम मैच खेलकर 1000 रन का आकड़ा छूने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने अपने नौवें मैच में इस कारनामे को अंजाम दे दिया है. बता दें कि इस मामले में पहले नंबर पर डॉन ब्रेडमैन हैं, जिन्होंने 7 ही मैचों में एक हजार रन बना लिए थे. इसके बाद नंबर आता है एवर्टन वीक्स का जिन्होंने 9 मैचों में एक हजार रन बना लिए थे. हर्बर्ट सटक्लिफ और जॉर्ज हेडली ने भी 9 मैच खेलकर ही इस मुकाम को छुआ था.

रोहित के WTC में 50 छक्के पूरे

बात करें कप्तान रोहित शर्मा की तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस मैच में 2 छक्के लगाकर उन्होंने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 78 ​छक्के लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा के अब 51 सिक्स हो गए हैं.

रोहित ने टेस्ट में पकड़ा अपना 60वां कैच

रोहित शर्मा ने आज टेस्ट में अपना 60वां कैच लपका. इससे पहले वे वनडे में 93 और टी20 इंटरनेशनल में 60 कैच ले चुके हैं. वे दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके तीनों फॉर्मेट में अब 60 से ज्यादा कैच हो गए हैं. ये रिकॉर्ड अपने आप में अद्भुत है, लेकिन रोहित शर्मा ने इसे भी कर दिखाया है. अब देखना होगा कि मैच के दूसरे दिन और कितने कीर्तिमान बनते बिगड़ते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक