IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 15 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के दौरान शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को कंकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किए जाने से नया विवाद छिड़ गया है। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ के इस फैसले से काफी नाराज नजर आए और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नाराजगी जाहिर की। जबकि इस बारे में जब भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल से पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि टीम केवल नाम को मैच रेफरी के पास भेज सकती है और अंतिम निर्णय उन्हीं का होता है।
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे इस मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। पारी के 20वें ओवर में जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब एक गेंद उनके हेलमेट पर आ लगी, जिसके बाद शिवम दुबे को सिर में परेशानी होने के चलते मैच की दूसरी पारी में हर्षित राणा को कंकशन के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया।
क्या कहता है ICC का नियम ?
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल खेलने की शर्तों के अनुसार, धारा 1.2.7.3 में कहा गया है कि आईसीसी मैच रेफरी को “लाइक टू लाइक” कंकशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को स्वीकार करना चाहिए, यदि सब्सटीट्यूट एक समान खिलाड़ी है और जिसके शामिल होने से मैच के शेष भाग में उसकी टीम को अधिक लाभ नहीं होगा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने “लाइक टू लाइक” कंकशन रिप्लेसमेंट का इस्तेमाल नहीं किया था, जिसके बाद इस बात पर बहस छिड़ गई कि क्या हर्षित राणा, शिवम दुबे के लिए उपयुक्त रिप्लेसमेंट थे।
इस नियम के उप-अनुच्छेद 1.2.7.4 और 1.2.7.5 में यह भी कहा गया है कि मैच रेफरी को इस बात पर विचार करना चाहिए कि कंकशन के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल होने वाला खिलाड़ी समान खिलाड़ी होना चाहिए। ऐसा नहीं कि किसी गेंदबाज की जगह बल्लेबाज और बल्लेबाज की जगह गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए और मैच के शेष समय में कंकशन वाले खिलाड़ी के कारण टीम को फायदा हो जाए। जबकि इस मुकाबले में एक ऑलराउंडर की जगह गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
जोस बटलर ने जाहिर की नाराजगी
मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, “यह ‘लाइक टू लाइक’ कंकशन में फिट नहीं बैठता। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंद के साथ लगभग 25 मील प्रति घंटे की गति बढ़ाई है या हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।”
क्या बोले टीम के गेंदबाजी कोच मोर्केल
मैच के बाद मोर्ने मोर्कल ने बताया कि यह निर्णय केवल मैच रेफरी का था और टीम की भूमिका केवल नाम भेजने तक सीमित थी। उन्होंने कहा, “हम केवल नाम आगे बढ़ाते हैं, निर्णय लेना मैच रेफरी का काम होता है। भारत ने रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया था, लेकिन अंततः हर्षित राणा को मौका दिया गया।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें