स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs ENG CWC 2023: भारत में जारी क्रिकेट विश्वकप में आज मेजबान भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होगी। मौजूदा विश्वकप में भारत ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, भारत अपने सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल पर 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है। कीवी टीम के भी 6 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक है लेकिन वह बेहतर रन रेट की वजह से भारत से एक पायदान आगे है। वहीं पिछले बार की विजेता इंग्लैंड का प्रदर्शन इस बार बेहद निराशाजनक रहा है वह पॉइंट्स टेबल में 5 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाला मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा वर्ल्ड कप में यहां अब तक यहां तीन मैच खेले गए हैं। यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। इकाना की पिच गेंदबाजों के अनुकूल है। अब तक खेले गए तीनों मुकाबले में 47 विकेट गिरे हैं। इनमें से 26 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। वहीं, 15 विकेट स्पिन गेंदबाजों के हिस्से आए हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलेगी। वहीं बल्लेबाजी को बात की जाए तो इकाना में पिछले 10 मैचों में पहली पारी में औसत स्कोर 262 है। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 311/7 है जबकि सबसे कम स्कोर 177 रहा है।

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए हेड टू हेड मुकाबले पर नजर डाले तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 57 भारत ने जीते हैं, जबकि 44 में इंग्लैंड को जीत मिली है। दो मैच बराबरी पर छूटे हैं और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।

विश्वकप में भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड

वनडे विश्व कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें आठ बार आमने-सामने आई हैं। भारत को तीन और इंग्लैंड को चार बार जीत मिली है। एक मैच बराबरी पर छूटा है। भारत 1983, 1999 और 2003 में जीता है। वहीं, इंग्लैंड ने 1975, 1987, 1992 और 2019 में जीता है। 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था।

विश्वकप के इतिहास में नजर डाले तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन मौजूदा विश्वकप में दोनों टीमों की फॉर्म में काफी फर्क नजर आ रहा है। मौजूदा फॉर्म के आधार पर कहा जाए तो भारतीय टीम बड़ी आसानी से यह मैच जीत लेगी। भारत ने इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। इंग्लैंड की बात करें तो जिस प्रदर्शन के लिए डिफेंडिंग चैंपियन जानी जाती है अब तक उसके ठीक उलट उसका प्रदर्शन रहा है। इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था। उसके बाद उसने बांग्लादेश को हराकर वापसी की, लेकिन फिर हार का क्रम शुरू हुआ। उसे अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने भी हरा दिया।

ICC CWC 2023 AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया, बेकार गई रचिन रवींद्र की शतकीय पारी

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus