स्पोर्ट्स डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ECB) पर तंज कसते हुए इंग्लिश खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अपना शेफ लाने की सलाह दी है. दरअसल, चोपड़ा ने ईसीबी के उस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया कि इंग्लैंड के भारत दौरे पर (England tour of India) बोर्ड खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था करने के लिए टीम के साथ अपना शेफ भेजेगा. ईसीबी ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) के दौरान अपने खिलाड़ियों को बीमारी से बचाने के लिए यह फैसला किया है. Read More – ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अगले दौर में अंसार क्लब की हुई एंट्री, नॉकआउट मैच में SER जमशेदपुर को हराया …

बता दें कि, ईसीबी के इस फैसले पर चोपड़ा ने मजे ले लिए है. उन्होंने कहा कि अपना खुद का शेफ लाने का विचार बहुत अच्छा है और इंग्लिश खिलाड़ियों को आईपीएल में भी इसे लागू करना चाहिए. भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए माइंड गेम शुरू हो चुका है. ईसीबी के मुताबिक, इंग्लैंड के क्रिकेटरों को भारतीय खाना खाने से बीमारी हो जाती है, लेकिन आईपीएल में इन खिलाड़ियों को ऐसी कोई परेशानी नहीं होती. इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों के लिए इस महीने के अंत में भारत का दौरा करेगी. डेढ़ महीने से अधिक की अवधि के लिए इंग्लिश खिलाड़ी भारत में रहेंगे और इसके मद्देनजर ईसीबी ने टीम के साथ अपना शेफ भेजने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि, भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में होगी. इसके बाद विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में अगले चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड का भारत दौरा 11 मार्च को धर्मशाला में होने वाले अंतिम टेस्ट के साथ होगा. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023-25) सर्कल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी. ज्ञात हो कि, वर्ष 2021 में भारत दौरे पर इंग्लैंड को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें कुछ निराशाजनक हार भी शामिल थी.