स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया है. लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार खेल दिखाने वाली टीम इंडिया लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 78 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस बार भी नहीं चला. वह महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया.
एंडरसन ने कोहली को आउट किया तो स्टेडियम में मौजूद इंग्लैंड के फैन्स उत्साहित हो गए. कुछ फैन्स विराट को ‘cheerio’ (गुडबाय) कहते हुए और बाय-बाय का इशारा करते देखे गए. इसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशल फैन ग्रुप ‘बार्मी आर्मी’ के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि विराट कोहली पवेलियन लौट रहे हैं और इंग्लिश फैन्स उन्हें गुडबाय कह रहे हैं.
देखिए वीडियो-
Cheerio Virat 👋
Jimmy has 3 in the first hour 🐐#ENGvIND pic.twitter.com/OSM9jBe4DS
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) August 25, 2021
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं. नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर सके थे. भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए थे.
कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया था. वह लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे. विराट कोहली को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए हुए 21 महीने हो गए हैं.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक