![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेला गया पहला वनडे मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 249 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 के अंतर से बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की नजर अब दूसरे वनडे में जीत के साथ अजेय बढ़त बनाने पर होगी। यह मुकाबला कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा।
बता दें कि आज भारतीय टीम की इस जीत में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल का अहम योगदान रहा। तीनों ही खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक जड़े। अय्यर ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारी खेली। आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट लिया।
248 रन पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की पारी
डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर रवींद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 47.4 ओवर में इंग्लैंड को 248 रन पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर (52 रन) और जैकब बेथेल (51 रन) ने अर्धशतक जड़े, जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इसके अलावा सॉल्ट ने 43 रन और डकेट ने 32 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत की ओर से हर्षित और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें