IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड टूर पर जाना है. कुल 5 टेस्ट मैच होंगे. यह दौरा 20 जून से 4 अगस्त तक चलेगा. इस सीरीज के लिए 24 मई को चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान किया है.
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. आज से भारतीय टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल युग शुरू हुआ है. उन्हें नया टेस्ट कप्तान चुना गया है. गिल ने रोहित शर्मा की जगह ली है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. विराट कोहली भी टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में उनकी जगह करुण नायर और साई सुदर्शन को मौका मिला है. इनमें से कोई एक खिलाड़ी नंबर 4 पर खेल सकता है.
इंग्लैंड दौरे पर जहां शुभमन गिल कप्तान चुने गए हैं तो वहीं ऋषभ पंत को उनका डिप्टी यानी उपक्तान बनाया गया है. इस सीरीज में कुछ बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. जिनमें मोहम्मद शमी बड़ा नाम हैं. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नाम भी नहीं है. चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा किया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India for England tour)
शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव.
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल (Full schedule of Indian team’s tour of England)
पहला टेस्ट मैच – 20 से 24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट मैच – 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट मैच – 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट मैच – 23 से 27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H