IND vs ENG lord Test Day 3 Last Six minutes drama: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के 6 मिनट में गजब ड्रॉमा हुआ. कप्तान गिल और इंग्लिश ओपनर्स के बीच काफी बहस हुई. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या थी…
IND vs ENG lord Test Day 3 Last Six minutes drama: इस वक्त इंग्लैंड के लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच सीरी का तीसरा टेस्ट चल रहा है. पहले 3 दिन के बाद दोनों टीमें बराबरी पर हैं. तीसरे दिन के आखिरी ओवर में जबरदस्त ड्रॉमा हुआ, जिसकी चर्चा अभी तक हो रही है. तीसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गई थी. दिन का खेल खत्म होने में 6 मिनट का वक्त था. इतने समय में भारतीय टीम 3 ओवर डाल सकती थी, जिसमें कम से कम 2 ओवर तो बुमराह डालते और इंग्लैंड को बड़ा विकेट लेने की कोशिश करते, क्योंकि खेल के आखिरी दिन बॉलर्स को मदद मिल रही थी, लेकिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने ऐसी हरकर की जिस पर बवाल मच गया.
आखिर क्या है पूरा मामला
दरअसल, इंग्लिश टीम के ओपनर जैक क्रॉली की हरकत से टीम इंडिया के शुभमन गिल का खून खौल उठा फिर पूरी भारतीय टीम ने इंग्लिश ओपनर की घटिया हरकत का खूब मजाक बनाया. इस दौरान कप्तान गिल ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डुकेत को आंखें दिखाईं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. आइए जानते हैं आखिर ये पूरा बवाल क्यों हुआ.
आखिरी 6 मिनट का ड्रॉमा
दरअसल, तीसरे दिन के खेल के आखिरी 6 मिनट पर खूब ड्रॉमा हुआ. इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने आखिरी ओवर में कुछ ऐसा कर दिया, जिसके चलते भारत को महजद 1 ओवर ही करने को मिला, जबकि वो आराम से 3 ओवर डाल सकती थी और इतने में एकाद विकेट भी मिल सकता था. जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन भारत के लिए पहला ओवर लेकर आए थे. जिसमें जमकर हंगामा देखने को मिला.
जैक क्राउली ने की ये हरकत
जैक क्राउली चाहते थे कि ये ही आखिरी ओवर हो, इसलिए वह बेवजह टाइम खराब करने लगे, बुमराह के ओवर पांचवी गेंद पर उन्होंने एक डिफेन्स करने के बाद ऐसा दिखाया कि बॉल उनके हाथ पर लग गई है. फिर उन्होंने ड्रेसिंग रूम में इशारा किया. क्राउली बेवजह समय खराब कर रहे थे, वह बेवजह हट रहे थे. इसे देखकर पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनकी नौटंकी का मजाक बनाया.
कप्तान गिल ने बोलती कर दी बंद
कप्तान गिल नाराज दिखे. वो क्राउली के पास गए और उंगली दिखाकर उनसे कुछ कहा. फिर बीच में बेन डुकेत आए और गिल उनसे आंखों में आंखे डालकर बात करते दिखे. टीम इंडिया चाहती थी कि वो तीसरे दिन के आखिर में कम से कम 2-3 ओवर डाल सके, जबकि इंग्लैंड को विकेट के गिरने का डर था.
लॉर्ड्स टेस्ट में पहले 3 दिनों का लेखा जोखा?
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. जो रुट ने शतक (104) लगाया. वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल किया. फिर बल्लेबाजी की बात आई तो भारत के लिए केएल राहुल ने शतकीय पारी (100) खेली, ऋषभ पंत (74) और रवींद्र जडेजा (72) रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. टीम इंडिया पहली पारी में 387 बना सकी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर अभी 2/0 है. चौथा और पांचवा दिन रोमांचक होने की उम्मीद है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H