IND vs ENG Lords Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी) का तीसरा मुकाबला मेज़बान टीम ने 22 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त भी हासिल कर ली है। अब सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
बता दें कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था और पहली पारी में 10 विकेट पर 387 रन बनाए। उनके लिए जो रूट ने 104 और जेमी स्मिथ व ब्रायडन कार्स ने क्रमशः 51 और 56 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद भारत ने भी 10 विकेट पर 387 रन ही बनाए। उनकी तरफ से केएल राहुल ने 100, ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की पारियां खेलीं। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट खोकर 192 रन बनाए और भारत के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 170 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत
शनिवार को मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 10 विकेट पर 192 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। केवल 5 रन के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछे जेमी स्मिथ के हाथों कैच करवा दिया। जायसवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 36 रन जोड़े। मगर यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। ब्रायडन कार्स ने नायर को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। नायर ने 33 गेंदों में एक चौके की मदद से 14 रन बनाए।
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाज़ी के लिए आए, लेकिन वह भी पहली पारी की तरह दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें भी कार्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया। वह 11 गेंदों में सिर्फ एक रन ही बना सके। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल 47 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए थे।
पांचवें दिन क्या हुआ ?
रविवार को मैच के पांचवें दिन भारत ने 58/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। शुरुआती सत्र में ही भारत को दो बड़े झटके लगे। 71वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया, जो सिर्फ 9 रन बना सके। इसके बाद 81वें ओवर में केएल राहुल 58 गेंदों में छह चौकों की मदद से 39 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
मध्यक्रम फिर फ्लॉप, सुंदर खाता भी नहीं खोल सके
भारत को 82 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर खाता भी नहीं खोल सके और जोफ्रा आर्चर ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
नीतीश रेड्डी और बुमराह भी जल्दी आउट
इसके बाद नीतीश रेड्डी बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और 13 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे। लंच के बाद दूसरे सत्र में 62वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह आउट हुए। उन्होंने 54 गेंदों पर 5 रन बनाए और उन्हें बेन स्टोक्स ने सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी सैम कुक के हाथों कैच कराया।
जडेजा ने किया संघर्ष, लेकिन नहीं दिला सके जीत
आखिरी विकेट के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 80 गेंदों में 23 रन जोड़े। सिराज को शोएब बशीर ने बोल्ड किया। वह 4 रन ही बना पाए, जबकि जडेजा 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर लौटे। उन्होंने 150 गेंदों में अपना टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया।
इंग्लिश गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स को 2, जबकि क्रिस वोक्स और शोएब बशीर को 1-1 सफलता मिली।
23 जुलाई से खेला जाएगा चौथा टेस्ट
बता दें कि 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज़ में दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। सीरीज़ का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भारत ने 336 रनों से अपने नाम किया है और सीरीज़ को भी बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। वहीं अब लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज़ का चौथा मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर और पाँचवां और अंतिम मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H