IND vs ENG Lords Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी रविवार को महज 192 रन पर सिमट गई, जिससे भारत को जीत के लिए 193 रन का आसान लक्ष्य मिला है।
रूट ने बनाए सबसे ज्यादा 40 रन
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 33, हैरी ब्रूक ने 23 और जैक क्रॉली ने 22 रन की अहम पारियां खेलीं। हालांकि भारत के गेंदबाजों ने पूरी पारी पर शिकंजा कसते हुए इंग्लिश बल्लेबाजी को संभलने का मौका नहीं दिया।
वॉशिंगटन सुंदर ने चटकाए 4 विकेट

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को 1-1 सफलता मिली।
दोनों पारियों में बराबरी, अब चौथी पारी में फैसला
इससे पहले मैच के तीसरे दिन पहली पारी में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें 387 रन पर ऑलआउट हुई थीं। स्कोर बराबर होने के चलते किसी को बढ़त नहीं मिली, जिससे मुकाबला पूरी तरह से ओपन हो गया। भारत की पहली पारी सिमटने के बाद सिर्फ 1 ओवर का ही खेल हो सका। इस दौरान इंग्लैंड ने बिना विकेट गवाएं 2 रन बना लिए थे।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा – वाशिंगटन सुंदर ने लिए 4 विकेट
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन यानी आज इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 2 रन से आगे खेलना शुरु किया। क्रीज पर जैक क्रॉली और बेन डकेट मौजूद थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी ही मोर्चा संभाल लिया।
पहला सत्र: सिराज और आकाश दीप ने लगाए झटके
पहले सत्र में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए पहले बेन डकेट (12 रन) और फिर ओली पोप (4 रन) को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने जैक क्रॉली (22 रन, 49 गेंद) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। आकाश दीप ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैरी ब्रूक (23 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को और कमजोर कर दिया।
दूसरा सत्र: वाशिंगटन सुंदर का डबल स्ट्राइक
दूसरे सत्र में वाशिंगटन सुंदर ने अपनी स्पिन से इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ाया। उन्होंने पहले जो रूट (40 रन, 96 गेंद, 1 चौका) को बोल्ड किया और फिर जेमी स्मिथ (8 रन) को भी क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
तीसरा सत्र: सुंदर ने फिर मचाया कहर, बुमराह का भी जलवा
तीसरे सत्र में भी वाशिंगटन सुंदर ने अपना जलवा कायम रखा और कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) और शोएब बशीर (2 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जसप्रीत बुमराह ने भी अहम योगदान दिया, उन्होंने क्रिस वोक्स (10 रन) और ब्रायडन कार्स (1 रन) को आउट किया। आखिर में जोफ्रा आर्चर 5 रन पर नाबाद लौटे। इस तरह इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 192 रन पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला।
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H