स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते हैं. खबरें हैं कि मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह लेंगे. इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. 4 अगस्त से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. खबरों की माने तो मोहम्मद सिराज का पहले टेस्ट में खेलना तय है. मोहम्मद सिराज प्लेइंग 11 में चोटिल इशांत शर्मा की जगह लेंगे.

टेस्ट में मोहम्मद सिराज का खेलना तय

जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में भारत की टीम में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शुभमन गिल पहले ही चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. प्लेइंग 11 में शुभमन गिल की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया जाएगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इशांत शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इशांत शर्मा को ठीक होने में अभी वक्त लगेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज को मौका देने जा रहा है. मोहम्मद सिराज के WTC फाइनल का हिस्सा बनने की भी चर्चा थी. लेकिन अंत में कप्तान विराट कोहली ने अपने सीनियर गेंदबाजों पर ही भरोसा जताया.

पुजारा को भी रखा जा सकता है प्लेइंग 11 से बाहर

WTC फाइनल में टीम इंडिया ने रविद्र जडेजा और आर अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया था. भारतीय क्रिकेट टीम का यह दांव काम नहीं आया. अब लगभग यह तय हो चुका है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ प्लेइंग 11 में नहीं रखेगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक