IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन ने दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले के रिकार्ड को ध्वस्त कर रना कीर्तिमान रचा है. अब सबको पछाड़कर अश्विन ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकार्ड अनिल कुंबले के नाम था. कुंबले ने भारतीय सरजमीं पर 115 टेस्ट पारियों में 350 विकेट झटके थे. वहीं अश्विन ने अब कुंबले को पछाड़ते हुए नया रिकार्ड बना दिया है. अश्विन के नाम 115 टेस्ट पारियों में 352 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

सबसे ज्यादा विकेट इन खिलाड़ियों के नाम

भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में नंबर वन पर रविचंद्रन अश्विन हैं. अश्विन के नाम भारतीय सरजमीं पर टेस्ट 352 टेस्ट विकेट हैं. अनिल कुंबले के नाम 350 टेस्ट विकेट, हरभजन सिंह के नाम पर 265 टेस्ट विकेट, कपिल देव के नाम पर 219 टेस्ट विकेट और रवींद्र जडेजा के नाम भारतीय सरजमीं पर 210 टेस्ट विकेट हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें