IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही भारतीय टीम ने कोलकाता मैच जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बना ली है. अब 25 जनवरी को चेन्नई में सीरीज का दूसरा मुकाबला और फिर 28 जनवरी को राजकोट में तीसरा मैच खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो न सिर्फ सीरीज उसके नाम होगी बल्कि टीम इंडिया इतिहास भी रच देगी.
बता दें कि कोलकाता में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मिली जीत से टीम इंडिया के खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोलकाता में टीम इंडिया ने लगातार 7 वीं टी20 जीत दर्ज की. एक वेन्यू पर लगातार 7 मैच जीतने वाली टीम इंडिया ऐसा अनोखा कारनामा करने वाली अब दूसरी टीम बन गई है. टीम इंडिया साल 2016 से लगातार कोलकाता में टी 20 जीत रही है. पाकिस्तान ने भी साल 2008 से 2021 के बीच कराची में लगातार 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. फिलहाल एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दोनों टीमें बराबर हैं.
बड़े रिकॉर्ड से महज 2 जीत दूर टीम इंडिया
बता दें कि एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है. साल 2010 से 2021 के बीच इंग्लैंड ने कार्डिफ में लगातार 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे. अगर टीम इंडिया लगातार दो और मैच कोलकाता में जीत लेती है तो इंग्लैंड के रिकॉर्ड को तोड़ देगी.
भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल
मैच और तारीख स्थान और समय
पहला टी-20 – 22 जनवरी कोलकाता, शाम 7 बजे
दूसरा टी-20 – 25 जनवरी चेन्नई, शाम 7 बजे
तीसरा टी-20 – 28 जनवरी राजकोट, शाम 7 बजे
चौथा टी-20 – 31 जनवरी पुणे, शाम 7 बजे
पांचवा टी-20 – 2 फरवरी मुंबई, शाम 7 बजे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें