Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज में उनके पास कुछ खास उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा.
Suryakumar Yadav: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद टीम इंडिया एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है. 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव के हाथों में कप्तानी है. इस सीरीज में सूर्या टीम को सीरीज जिताने के साथ ही बल्ले से कमाल करना चाहेंगे. उनके पास 2 खास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है.
8000 रन पूरे करने का मौका
सूर्यकुमार यादव अब तक टी20 क्रिकेट के 304 मैचों में 7875 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अगर वह 125 रन और बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Suryakumar Yadav)
- विराट कोहली- 12886
- रोहित शर्मा-11830
- शिखर धवन- 9797
- सुरेश रैना- 8654
- सूर्यकुमार यादव-7875
टी20 इंटरनेशनल में छक्कों का नया रिकॉर्ड
सूर्या के पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे करने का मौका है. वह अब तक भारत के लिए 145 छक्के लगा चुके हैं. अगर वह इस सीरीज में 5 छक्के और जड़ते हैं, तो वह भारत के लिए 150 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
- रोहित शर्मा: 205
- सूर्यकुमार यादव: 145
- विराट कोहली: 124
- केएल राहुल: 99
Suryakumar Yadav: टी20 करियर
सूर्यकुमार यादव को टी20 में अपार सफलता मिली है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2021 में किया था. तब से लेकर अब तक खेले गए 78 मैचों में उनके नाम 2570 रन हैं. वो 4 शतक और 21 फिफ्टी ठोक चुके हैं. सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेलने में माहिर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी कप्तानी और प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें