IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी बांह में काली पट्टी बांधे नजर आए. इससे फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पट्टी क्यों बांधी है. हालांकि, बीसीसीआई ने इसका जवाब सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर शेयर कर इसकी वजह बताई है.

बता दें कि हाल ही में पूर्व भारतीय बल्लेबाज दत्ताजीराव गायकवाड का हाल ही में निधन हुआ है, जो सबसे उम्रदराज क्रिकेटर थे. जिनकी याद में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है. काली पट्टी बांधने की जानकारी बीसीसीआई ने दी है.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज दत्ताजीराव गायकवाड ने 1952 से लेकर 1962 के बीच टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 1952 में टेस्ट डेब्यू किया था और अपना आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें