दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है टेस्ट सीरीज से पहले दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर अब तक इंडियन क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मिली जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा अभी दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है.

2 भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मीडिया से मिली थी. इंग्लैंड के प्रोटोकॉल के मुताबिक कोविड पॉजिटिव होने वाले खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जाता है. लेकिन ये साफ हो चुका है कि ऋषभ पंत ही वो खिलाड़ी हैं जो कि फिलहाल कोविड-19 पॉजिटिव हैं.

इसे भी पढ़ें- मॉडल को मिली जान से मारने की धमकी, इस अभिनेता पर लगाया था गंभीर आरोप …

बता दें कि ऋषभ पंत हाल ही में यूरो कप का मैच देखने पहुंचे थे. उसके बाद से ही ऋषभ पंत के गले में दर्द की शिकायत सामने आई थी. इसके अलावा ठंड लगने और खांसी होने जैसे हल्के लक्षण भी ऋषभ पंत में मिले थे. ऋषभ पंत को तुरंत आईसोलेशन में भेज दिया गया था. हालांकि डरहम में टीम कैंप के साथ जुड़ने से पहले ऋषभ पंत को कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही पंत को टीम कैंप के साथ जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 30 सालों से नहीं कराया हेयरकट, अब इतने लंबे हैं एलेना के बाल, ऐसे आ रहे कमेंट

अब तक दूसरे कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह खिलाड़ी कोरोना वायरस को मात दे चुका है. इंग्लैंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीम के चार खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.