Ind vs Eng Test: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के धुंआधार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले टेस्ट मैच में जीत के हीरो रहे ओली पोप को बोल्ड मारकर सनसनी मचा दी है. जिस गेंद पर ओली पोप बोल्ड हुए उनके पल्ले ही नहीं पड़ी और सीधा स्विंग होकर विकेटों में जा लगी. अब जसप्रीत बुमराह के जादुई गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि, पहले टेस्ट की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. जिसकी बदौलत इंग्लैंड भारत को 28 रनों से हराने में कामयाब हुई थी. हालांकि, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ओली पोप कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. बुमराह ने बॉल को स्विंग करवाते हुए यार्कर मारा और ओली पोप उस आग उगलती गेंद को नहीं खेल पाए.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जो गेंद फेंकी उसे देखकर तो यही लगा कि यह गेंद कई सालों में एकात बार ही देखने को मिलती है. जिस पर ओली पोप चकमा खा गए. अब जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फैंस बुमराह की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें