स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करने जा रही है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है. युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले से बाहर हो गए हैं. ब्रूक ने निजी कारणों से इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. वह जल्द ही स्वदेश लौटेंगे. उनका भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न खेलना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.

बता दें कि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस (Dan Lawrence) को टीम में शामिल किया है. वह अगले 24 घंटे में टीम के साथ जुड़ जाएंगे. टीम की कमान हरफनमौला बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हाथ में होगी. ईसीबी ने ब्रूक के मामले में मीडिया और फैंस से उनकी परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने की अपील की है. बोर्ड को ब्रूक का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने के फैसले का पता था. इससे पता चलता है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सीरीज के बाद के चरणों में इंग्लैंड टीम में शामिल हो सकता है. लेकिन, ईसीबी ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी है.

गौरतलब है कि ब्रूक की जगह टीम में शामिल लॉरेंस ने अब तक 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 29 की औसत से 551 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार बार हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन कभी भी शतकीय पारी नहीं खेल पाएं. उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन है. ज्ञात हो कि इंग्लिश खिलाड़ी सीरीज की तैयारी के लिए अबू धाबी (Abu Dhabi) में आयोजित अभ्यास शिविर का हिस्सा थे. लॉरेंस ने श्रीलंका (Lawrence test debut vs Sri Lank) के खिलाफ 2021 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक (उपलब्धता की स्थिति में), जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, डैन लॉरेंस.