स्पोर्ट्स डेस्क. टेस्ट क्रिकेट के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आगामी भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series 2024) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 700 टेस्ट विकेट के मुहाने पर खड़े एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम भारत में पारंपरिक रूप से स्पिन की मददगार परिस्थितियों का सामना करने के तरकीबें ढूंढ रही है. इससे टीम को भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दो स्पिनरों के साथ शुरुआत करने को बाध्य होना पड़ा सकता है. इंग्लैंड की टीम 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जाएगा.

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाड़ी फिलहाल अबुधाबी (Abu Dhabi) में ट्रेनिंग शिविर में अभ्यास कर रहे हैं. टीम ने अपनी टीम में चार विशेषज्ञों स्पिनरों जैक लीच (Jack Leach), रेहान अहमद (Rehan Ahmed), टॉम हार्टले (Tom Hartley) और शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को शामिल किया है. लीच एकमात्र स्पिनर हैं जिन्हें भारत में लंबे प्रारूप में खेलने का अनुभव है. स्पिन विभाग का मार्गदर्शन एंडरसन, ओली रोबिन्सन (Ollie Robinson) और मार्क वुड (Mark Wood) करेंगे जिन्हें भारत में टेस्ट खेलने का अनुभव भी है. 41 वर्षीय एंडरसन ने कहा कि टीम में केवल चार तेज गेंदबाज जा रहे हैं इसलिए हमें ज्यादा तेज गेंदबाजी कराने की उम्मीद नहीं होगी. यह थोड़ी अलग भूमिका है. आप उतने ओवर नहीं डालोगे जितने आप इंग्लैंड में फेंकते हो, लेकिन फिर भी वे महत्वपूर्ण हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 690 विकेट ले चुके दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एंडरसन ने कहा कि भारत के दौरे पर रिवर्स स्विंग बड़ी भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा भी मौका होगा जब हम तेज गेंदबाज से शुरुआत ही नहीं कराएं. हम शायद दो स्पिनरों से शुरुआत करा सकते हैं. भारत में एंडरसन का रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां उन्होंने 39 विकेट झटके हैं. उन्होंने कहा कि मैंने इन सर्दियों में जो ट्रेनिंग की है, मुझे लगता है कि उम्र बस एक संख्या मात्र (Age is just a number) है. जब मैं स्क्रीन पर आता हूं तो लोग हमेशा मेरी उम्र देखते हैं, लेकिन जब आप गेंदबाजी के लिए उतरते हो तो मेरे लिए यह मायने नहीं रखता. बतौर क्रिकेटर आप जो महसूस करते हो, वही अहम होता है. इंग्लैंड ने भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज 2012-13 में जीती थी, जबकि 2021 के पिछले दौर में उसे चार टेस्ट मैच की सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें