Ind Vs Eng Test Series: रन मशीन विराट कोहली की जगह टीम इंडिया में एक तूफानी खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी गई है, वो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर चुका है. इतना ही नहीं घरेलू क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है.

बता दें कि, विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से शुरुआत के 2 टेस्ट मैच से अपना नाम वापस लिया है. विराट के नाम वापस लेने के बाद उनकी जगह पर आईपीएल में उनके साथ खेलने वाले रजत पाटीदार को मौका दिया गया है. पाटीदार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन बनाए थे. उन्होंने लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 111 रन बनाए थे और पिछले साल के अंत में ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थे.

वनडे में डेब्यू कर चुके हैं पाटीदार

हाल ही में साउथ अफ्रीका में उनका वनडे डेब्यू हुआ था. जहां उन्होंने एकमात्र मैच में 22 रन बनाए थे. यहां तब रजत ने पारी की शुरुआत की थी, पर इंग्लैंड के ख‍िलाफ उनको म‍िड‍िल ऑर्डर में मौका मिल सकता है.

आईपीएल में मचा चुके हैं तबाही

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया था. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. जो सीजन का सबसे तेज शतक भी था. रजत आईपीएल प्लेऑफ में बैंगलोर की ओर से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने 207 की स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

रजत पाटीदार का कर‍ियर

फर्स्ट क्लास: 55 मैच, 4000 रन, 45.97 एवरेज, 12 शतक, 22 अर्धशतक
ल‍िस्ट ए : 58 मैच, 1985 रन, 36.09 एवरेज, 3 शतक, 12 अर्धशतक
टी20: 50 मैच, 1640 रन, 37.27 एवरेज, 1 शतक, 14 अर्धशतक