नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम सात साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरी है. एक दिवसीय टेस्ट मैच सीरीज का शानदार मुकाबला बुधवार से इंग्लैंड ( IND Vs ENG) के ब्रिस्टल काउंटी मैदान में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की महिला टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है.
इस बड़े स्कोर का पीछा उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 5 विकेट खोकर 187 रन बना लिया है. सिर्फ 16 रन पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए.
मैच के दूसरे दिन शैफाली वर्मा ने डेब्यू पारी में शानदार 96 रन बनाए. स्टंप पर इस समय दीप्ति शर्मा शून्य पर और हरमनप्रीत कौर 4 रन बनाकर जमी हुई हैं.
शैफाली वर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया को एक के बाद एक 4 झटका लगा. मंधाना पहले 155 गेंदों में 14 चौके की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुईं. उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं शिखा पांडे भी खाता खोले बिना अपना विकेट गंवा दिया. उसके बाद कप्तानी के लिए मैदान पर उतरीं मिताली राज भी केवल दो रन बनाकर पैवेलियन लौट गईं.
शैफाली वर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि वो अपने पहले शतक से चूक गईं. इससे पहले शैफाली केवल टी20 टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई, लेकिन पहले ही मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड (IND Vs ENG) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 396 रन पर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीथ नाइट ने शानदार 95 रन बनाए. जबकि टैमी ब्यूमोंटे ने 66 और सोफिया डंकले 74 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की ओर से स्नेह राणा ने 131 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि दीप्ति ने 3 और गोस्वामी और पूजा ने एक-एक विकेट गिराए.
read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक