IND vs ENG World Cup 2023: मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और गत चैंपियन इंग्लैंड (IND vs ENG) की भिड़ंत 29 अक्टूबर को होगी. यह मैच दोनों देशों की राजनीतिक रिश्तों के लिए भी अहम माना जा रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak, Prime Minister of the United Kingdom) लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में होने वाले इस मैच को देखने आएंगे. रिपोर्ट की माने तो, सुनक व्यापार समझौते फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए दोनों देश के बीच होने वाली वार्ता के सिलसिले में भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसके बीच समय निकालकर वह भारत-इंग्लैंड मैच को देखने जा सकते हैं. हालांकि, अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. हम यात्रा से पहले एफटीए वार्ता में और अधिक प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं.
बता दें कि, ब्रिटिश प्रधानमंत्री हाल ही में जी20 समिट के लिए भारत आए थे. यहां, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के बाद दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन भी किए थे. सुनक को क्रिकेट का शौक है. उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच होने वाले एशेज मैचों (The Ashes) में दिलचस्पी दिखाई थी. यही वजह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच इस महीने के आखिर में होने वाले मैच में उनके शामिल होने की संभावना और अधिक बढ़ गई है.
विश्व कप में इंग्लैंड की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है. जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम को एक मैच में जीत जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर धामकेदार शुरुआत की. वह अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में खेल रही है. लखनऊ में जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आपस में भिड़ेगी तो दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगा. इसमें जीतने वाली टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को और पुख्ता कर लेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें