ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मुकाबला जारी है। मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की, लेकिन पारी के शुरुआती ओवरों में ही एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबको चौंका दिया।

इनस्विंगर ने कर दिया बल्ला चकनाचूर

यशस्वी जायसवाल, जो इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं, इस मैच में भी आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एक जबरदस्त इनस्विंगर फेंकी, जिसने यशस्वी के बल्ले के दो टुकड़े कर दिए। यह घटना पारी के नौवें ओवर में हुई जब वोक्स की एक तेज़ गेंद को यशस्वी ने बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश की। गेंद सीधे बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और उसका हैंडल टूट गया। यशस्वी ने तुरंत ड्रेसिंग रूम से दूसरा बल्ला मंगवाया और बल्लेबाजी जारी रखी। बल्ला टूटने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वायरल VIDEO

फैंस यशस्वी की संयमित बल्लेबाजी और वोक्स की सटीक गेंदबाज़ी की तारीफ कर रहे हैं। मैच में आगे क्या होता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

अर्धशतक जड़कर आउट हुए जायसवाल

गौरतलब है कि, पहले टेस्ट में शतक और दूसरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 12वां पचासा 96 गेंदों में पूरा किया। वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन मैच के 40वें ओवर की पहली गेंद पर लियाम डॉसन ने उन्हें हैरी ब्रूक के हाथों कैच आउट करवा दिया। वह 107 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए।

खबर लिखें जाने तक भारत ने दूसरे सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए है। साई सुदर्शन 54 गेंद पर 18 और शुभमन गिल 13 गेंद पर 7 रन बनाकर क्रिज पर मौजुद है।

सीरीज में भारत की मुश्किल स्थिति

भारत के लिए यह टेस्ट बेहद अहम है क्योंकि इंग्लैंड सीरीज में पहले ही 2-1 की बढ़त बना चुका है। यदि भारत यह मुकाबला नहीं जीतता, तो वह सीरीज गंवा सकता है। यहां तक कि मैच ड्रॉ होने की स्थिति में भी भारत के पास जीतने का मौका नहीं रहेगा, क्योंकि तब वह केवल पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर सकता है। ऐसे में इस मैच को जीतना भारत के लिए “करो या मरो” की स्थिति बन चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H