स्पोर्ट्स डेस्क। लीड्स टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा. भारत के 78 रनों के जवाब में इंग्लैंड के ओपनरों ने मिलकर 120 रन बना दिये हैं. रॉरी बर्न्स और हसीब हमीद ने नाबाद अर्धशतक लगाए हैं और मेजबान टीम भारत से 42 रन आगे पहुंच चुकी है.
हेंडिग्ले में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन भारतीय टीम महज 40.4 ओवर में 78 रन बनाकर सिमट गई.
ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को शून्य के स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने पहले ओवर में आउट किया. चेतेश्वर पुजारा ने एक, कप्तान विराट कोहली ने 7 और अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए.
रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 19 रन की पारी खेली. 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन को 3-3 विकेट मिले. सैम करेन और ओली रॉबिन्सन को 2-2 विकेट मिले.
हसीब हमीद का अर्धशतक… बुमराह की गेंद पर इंग्लैंड के युवा ओपनर को चौका मिला और वो पचास के पार पहुंचे. हमीद का कैच दूसरी स्लिप पर छूटा है और रोहित शर्मा से गलती हुई है. और इसी के साथ इंग्लैंड का ये ओपनर अपने तीसरे अर्धशतक तक पहुंचा है. दोनों ही अर्धशतक टीम इंडिया के खिलाफ रहे.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…