स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इस समय आयरलैंड (India tour of Ireland) दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (T20I Series) शुरू हो रही है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) हाल ही में वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज को 2-3 से गंवाकर यहां पहुंची है. हालांकि, कागजों पर आयरलैंड की टीम (Ireland Cricket Team) कमजोर दिख रही है लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारत की युवा टीम उसे हल्के में आंकने की कोशिश नहीं करेगी. पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय टीम के लिए अपना पदार्पण कर सकते हैं. पहला मुकाबला 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
भारतीय कप्तान बुमराह और टीम मैनेजमेंट विश्व कप से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को पूरा मौका देना चाहती है लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर सका है. ऐसे में उन्हें आयरलैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा. अगर वे पहले मैच में मौके को भुनाने में नाकाम रहते हैं तो उनकी जगह विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को बाकी बचे मैचों में आजमाया जा सकता है. बुमराह भी करीब 11 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं तो उनके प्रदर्शन पर भी सबकी नजर रहेगी. सीरीज के सभी मैच द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेला जाएगा.
पिछले कुछ वर्षों में आयरलैंड की टीम ने अपने खेल में काफी सुधार की है. हालांकि, इस सीरीज के लिए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड (Cricket Ireland) ने नियमित कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) की जगह अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को टीम का कमान सौंपा है. टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हैं. हैरी टेक्टर (Harry Tector), जोशुआ लिटिल (Joshua Little) और बालबर्नी से भारतीय टीम को बचकर रहना होगा. इनके अलावा आयरलैंड टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दमदार खेल की बदौलत कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं.
पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, कर्टिस कैंपर, फिओन हैंड, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल और बेन व्हाइट.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें