स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके तुरंत बाद चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में भारत को आयरलैंड का दौरा ((India tour of Ireland) करना है जहां उसे तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20I Series) खेलनी है. भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. इस सीरीज के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सहित उनके सहयोगी स्टाफ ने छुट्टी ली है ताकि एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले उन्हें आराम मिल सके. ऐसे में आयरलैंड सीरीज के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को द्रविड़ की जगह मुख्य कोच बनाए जाने की बात चल रही थी. हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) को इस दौरे के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. सितांशु एनसीए सेट-अप का हिस्सा हैं.

बता दें कि, सितांशु भारत ‘ए’ टीम के मुख्य कोच और एनसीए के बल्लेबाजी कोच हैं. घरेलू क्रिकेट का अच्छा अनुभव रखने वाले सितांशु आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में सहयोगी स्टाफ का नेतृत्व भी करेंगे. सौराष्ट्र के यह पूर्व बल्लेबाज पिछले कुछ वर्षों से भारत ‘ए’ के मुख्य कोच हैं. एनसीए प्रमुख लक्ष्मण के भारतीय टीम के साथ आयरलैंड जाने की संभावना थी, लेकिन अब वह बेंगलुरु में चल रहे इमर्जिंग कैंप की देखरेख के कारण टीम के साथ नहीं जाएंगे. वहीं मुख्य कोच द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को एशिया कप और फिर विश्व कप के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आयरलैंड दौरे से ब्रेक दिया गया है.

गौरतलब है कि द्रविड़ और राठौड़ इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए फ्लोरिडा, अमेरिका में हैं और इस महीने के अंत में एशिया कप की तैयारियों के लिए टीम में फिर से शामिल होंगे. भारत आयरलैंड दौरे की शुरुआत 18 अगस्त को डबलिन में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से करेगा. शेष दोनों मैच 20 और 23 अगस्त को यहां ही खेला जाएगा. इस दौरे पर सभी की नजरें बुमराह के प्रदर्शन पर टिकी होगी. यह तेज गेंदबाज पिछले वर्ष सितंबर से भारतीय टीम से बाहर है. वह एशिया कप और विश्व कप से पहले कुछ मुकाबले खेलने के लिए उत्सुक होंगे ताकि आगामी बड़े टूर्नामेंट में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बुमराह अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और मैदान पर गेंदबाजी का लगातार अभ्यास भी कर रहे हैं.