स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और आयरलैंड (IND vs IRE T20I Series) के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा चुका है जिसमें भारत ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही भारत का आयरलैंड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है. हालांकि, आयरलैंड की टीम ने पिछले कुछ समय में अच्छी टीमों को कड़ी टक्कर दी है और वह नए कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के नेतृत्व में भारत पर धमाकेदार जीत दर्ज कर अपने हार का सिलसिला को तोड़ना चाहेगा.

बता दें कि, भारत और आयरलैंड के बीच पहली बार 2009 टी20 विश्व कप (2009 ICC World Twenty20) के दौरान मैच खेला गया था. इसमें भारतीय टीम ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. दोनों टीमें आखिरी बार पिछले वर्ष आयरलैंड में टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ी थी. तब भारत ने सीरीज को क्लीन स्वीप किया था. उस दौरे पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान थे. हालांकि, इस बार मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा. आयरलैंड की टीम (Ireland Cricket Team) के पास पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इतिहास रचने का मौका है. 2018 और 2022 में सीरीज गंवाने वाली मेजबान टीम आयरलैंड की टीम भारत के युवा और कम अनुभवी टीम को हराकर इतिहास रच सकती है.

गौरतलब है कि अगर आयरलैंड को भारत की टीम को हराना है तो उनके खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इस क्रम में टीम को अपने पूर्व कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) से काफी उम्मीदें होगी. बालबर्नी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बहुत करीब हैं. अगर वह पहले मैच में 35 रन बना लेते हैं तो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनका 2,000 रन पूरा हो जाएगा. ऐसा करते ही बालबर्नी अपने पूर्व साथी खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन (1,973) को पीछे छोड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (Second Highest Run Getter in T20I for Ireland) बन जाएंगे. पहले नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज स्टर्लिंग हैं जिन्होंने 3,397 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. वहीं मार्क अडायर (Mark Adair) भी अपने 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट से महज तीन विकेट दूर हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें