IND vs IRE T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मैच में भारत और आयरलैंड की टीम आमने-सामने है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 16 ओवर में आउट हो गई. भारत को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 97 रन बनाने होंगे.

बता दें कि इस मैच में आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी. पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी को पवेलियन भेजा. स्टर्लिंग दो और बालबिर्नी पांच रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक पांड्या का कहर देखने को मिला. उन्होंने लोर्कन टकर (10), कर्टिस कैंफर (12) और मार्क अडायर (3) को आउट किया. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर (4) और जोशुआ लिटिल (14) को पवेलियन भेजा. सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल (3) और अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी (0) को पवेलियन भेजा. डेलानी आखिरी विकेट के रूप में नो बॉल पर फ्री हिट पर रन आउट हुए.

हार्दिक ने झटके 3 विकेट

भारत की ओर से हार्दिक ने तीन विकेट लिए. वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला. मोहम्मद सिराज और अक्षर को एक-एक विकेट मिला.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक