IND vs IRE T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज अपने अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार आज शाम 8 बजे से खेला जाएगा. मैच से पहले शाम 7:30 बजे टॉस होगा.

बता दें कि टीम इंडिया को इसके बाद अपना अगला मुकाबला 9 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है. जिससे पहले वो जीत दर्ज करके अपने आत्मविश्वास को शिखर पर ले जाने की कोशिश में होगी. भारत को अपने तीन मैच भी इसी मैदान पर खेलने है जिससे उसे काफी मदद मिलेगी. भारत की अंकतालिका में पाकिस्तान को छोड़कर वैसे कोई भी बड़ा देश नही. जिससे भारत की टीम का टक्कर का रिकॉर्ड रहा हो.

भारत बनाम आयरलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और आयरलैंड के बीच 7 बार टी20 मैच खेले गए है.इस दौरान सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है. दोनों टीमें पिछले साल (2023 ) में भिड़ी थीं, जहां भारत ने आयरलैंड को 2-0 से मात दी थी. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 15 साल पहले आपस में भिड़ी थी, जिसमें 2009 में टी20 वर्ल्ड में भारत ने आयरलैंड को धूल चटाई थी.

नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच ऑस्ट्रेलिया में बनी ड्राप इन पिच पर होगा. बात करें की पिच के हाव भाव की तो यहां अब तक ज्यादा मैच नहीं खेले गए है, जिसके चलते यहां की पिच को लेकर कोई भविष्यवाणी करना उचित नहीं होगा. लेकिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच इस मैदान पर खेला था. उस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया था. लेकिन इसके बाद यहां श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला था. मैदान पर बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती स्लो आउटफील्ड है. ग्राउंडेड शॉट पर गेंद को बाउंड्री पार भेजना आसान नहीं होगा.

भारत और आयरलैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

आयरलैंड

एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट और जोश लिटिल.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक