IND vs NZ 1s ODI: जिस पल का फैंस को इंतजार थो वो आखिरकार आ गया है. आज से भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैदान पर पहला मेंस इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है. तैयारी पूरी हो चुकी है. यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया नए साल 2026 का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी, वहीं कीवी टीम को माइकल ब्रेसवेल लीड कर रहे हैं. यहां हम हेडू टे हेड रिकॉर्ड, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालेंगे.

वनडे में भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड दोनों दमदार टीमें हैं. इन दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड भी दिलचस्प है. अब तक 120 मैच हुए हैं, जिनमें से में भारत ने 62 जबकि कीवी टीम ने 50 जीते हैं. 7 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला. 2014 में एक मैच टाई रहा था. भारत की सरजमीं पर दोनों देशों के बीच कुल 40 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 31 जबकि कीवी टीम ने 8 में बाजी मारी है. एक मैच अनरिजल्ट रहा था. इ दोनों टीमों के बीच 7 वनडे सीरीज खेली गईं, सभी होम टीम ने ही जीतीं. मतलब जब भारत में सीरीज हुई तो टीम इंडिया चैंपियन बनी, वहीं न्यूजीलैंड में हुई तो कीवी टीम ने बाजी मारी.

कहां लाइव दिखेगा IND vs NZ पहला वनडे?

अगर आप पहले वनडे को लाइव देखना चाहते हैं तो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर जाना होगा. अगर मोबाइल में लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप ओपन करना होगा. मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा, क्योंकि आज यानी 11 जनवरी को वडोदरा में बारिश की कोई आशंका नहीं है. मौसम एकदम साफ है. दिन में धूप निकलेगी, जिससे मैच में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी?

टीम इंडिया की बात करें तो टॉप 4 में शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का खेलना तय है, जबकि मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा बैटिंग करते नजर आएंगे. अगर सुदंर नहीं खेलते हैं तो नीतीश रेड्डी दिख सकते हैं. वहीं गेदंबाजी डिपार्टमेंट में हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज जैसे नाम दिखेंगे. यह पहला 2026 का पहला मुकाबला है, इसलिए कप्तान शुभमन गिल जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगे.

पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

पहले वनडे के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), विल यंग, ​​हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, क्रिस्टीन क्लार्क, काइल जेमिसन, आदित्य अशोक, माइकल रे.