IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की है। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। जवाब में भारत ने विराट कोहली और कप्तान शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारत के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 93, श्रेयस अय्यर ने 49 और कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में काइल जैमिसन ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा आदित्य अशोक, क्रिस क्लार्क को 1-1 सफलता मिली।

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली ने 25 रन बनाते ही रच दिया नया इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया ध्वस्त

सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त

बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ 1st ODI: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

पहले वनडे के लिए भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड

डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकारी फोक्स, काइल जेमीसन, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H