IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा 2 धांसू रिकॉर्ड बना सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक शतक लगाना होगा और 2 छक्के ठोकने होंगे. जिस तरह के फॉर्म में हिटमैन रहे हैं, उनके लिए यह कोई बड़ा काम नहीं है.

IND vs NZ 1st ODI: लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन रोहित शर्मा एक बार फिर तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. वो 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में गर्दा उड़ाने मैदान पर उतरेंगे. यह सीरीज उस मिशन का हिस्सा है, जो 2027 में पूरा होने की उम्मीद है. ये मिशन है वनडे विश्व कप 2027. जिसमें खेलने का सपना लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली आगे बढ़ रहे हैं. दोनों ने 2025 में रनों की बारिश की और अब 2026 में भी वो इसे कंटीन्यू रखना चाहेंगे. जब रोहित शर्मा 11 जनवरी को बड़ौदा में पहला वनडे खेलने उतरेंगे तो इतिहास रच सकते हैं. उनके निशाने पर 2 महारिकॉर्ड होंगे.

पहला महारिकॉर्ड- सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं

रोहित शर्मा अगर पहले वनडे में शतक ठोकते हैं तो महान बैटर सचिन तेंदुलकर को एक खास मामले में पछाड़ देंगे. अगर उनके बल्ले से सेंचुरी निकली तो वो बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. फिलहाल दोनों के नाम बतौर ओपनर 45-45 सेंचुरी हैं.

दूसरा महारिकॉर्ड- 650 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बन सकते हैं

रोहित शर्मा ने अगर पहले ही वनडे में 2 छक्के और लगा दिए तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनेंगे. यह अपने आप में एक खास मुकाम है, जहां आज तक कोई बैटर नहीं पहुंच पाया है. रोहित शर्मा अब तक 538 पारियों में 648 छक्के जड़ चुके हैं. सिर्फ 2 सिक्स और लगाते ही वो नया इतिहास लिख देंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है रोहित का रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा जब-जब इस टीम के खिलाफ खेले तब-तब उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया. वो अब तक कीवी टीम के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 1073 रन बना चुके हैं. उनका औसत 38.32 का रहा है. वहीं अपने वनडे करियर में हिटमैन अब तक 279 मैचों में 11,516 रन बना चुके हैं, उनके बल्ले से 33 सेंचुरी और 3 दोहरे शतक निकले हैं. वो इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक ठोकने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.