IND vs NZ 1st ODI: 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज का पहला मैच रविवार को वडोदरा के BCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से किन 2 खिलाड़ियों को बाहर रहना पड़ सकता है.

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का मंच सज चुका है. कुल तीन वनडे मैच होने हैं. यह 2026 में दोनों टीमों की पहली वनडे सीरीज है. टीम इंडिया अपने घर में खेल रही है, इसलिए उसका पलड़ा भारी है. 11 जनवरी को होने वाले पहले मुकाबले में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी, ये बड़ा सवाल है. श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत की वापसी के बाद प्लेइंग 11 में बदलाव दिखेगा. आखिरी सीरीज जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई थी, उसमें बढ़िया प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल है. कप्तान शुभमन गिल इन दोनों खिलाड़ियों का दिल तोड़ने वाले हैं. इतना ही नहीं, इस सीरीज में नंबर 4 के लिए एक खूंखार बल्लेबाज फिट है और वो चौके-छक्कों की बारिश कर सकता है.

पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11 से जिन 2 खिलाड़ियों को बाहर रखा जा सकता है, उनमें से एक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक ठोका था. यह उसके वनडे करियर की पहली सेंचुरी थी. लेकिन अब शुभमन गिल की वापसी के बाद उसे मौका मिलना मुश्किल है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो ओपनिंग करते हैं. लेकिन अब शुभमन गिल फिट हैं और रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना तय है. ऐसे में जायसवाल को मौका मिलना मुश्किल है और उनका दिल टूटने वाला है.

शतक लगाकर दिखाया था जलवा

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल चोट के चलते नहीं खेले थे. वो गर्दन की समस्या से परेशान थे. इसलिए यशस्वी जायसवाल को मौका मिला था. उन्होंने तीनों मैचों में 18, 22 और 116 रनों की पारी खेलकर ये साबित किया था कि वो वनडे में भी कमाल कर सकते हैं. आखिरी वनडे में शतक लगाने के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया था, लेकिन अब गिल की वापसी से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है.

ऋषभ पंत बेंच पर ही रहेंगे

अब बात करते हैं दूसरे खिलाड़ी की, जिसे भले ही स्क्वाड में चुना गया है, लेकिन उसे प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. ये कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत हैं, जो शायद बेंच पर ही रहेंगे, क्योंकि केएल राहुल विकेटकीपर और फिनिशर की भूमिका निभाते दिखेंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई आखिरी वनडे सीरीज में राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. इसलिए पंत को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है.

नंबर 4 पर दिखेगा ये धुरंधर

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पारी का आगाज कर सकती है. नंबर तीन पर किंग कोहली का खेलना तय है. अब सवाल ये है नंबर 4 का. पिछली सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को आजमाया गया था. उन्होंने दूसरे वनडे में शतक भी जमाया था, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर रखा गया है, क्योंकि टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर 5 महीने बाद पूरी तरह फिट होकर टीम में लौट चुके हैं. बीसीसीआई से हरी झंडी भी मिल चुकी है. अब उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना तय है. नंबर 4 पर इस खिलाड़ी ने पहले भी रनों की बारिश की है. इसलिए एक बार फिर वो चौके-छक्के लगाते दिख सकते हैं.

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर / नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा है भारत का पूरा स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.